हेमंत शर्मा ,इंदौर। देश में कोरोना और लॉकडाउन के चलते बहुत लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट आन पड़ा है. इस दौरान खाकी ने भी अपनी अहम जिम्मेदारी निभाई है. कहीं पर खाकी की बेहरमी सामने आई तो कहीं पर खाकी ने मानवता की मिशाल भी पेश की. ऐसा ही एक ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने मानवता की मिशाल पेश की है. एसआई ने एक बुर्जुग महिला को राशन के लिए परेशान होते देखा, जिसके बाद एसआई ने बुजुर्ग को राशन खरीदने के लिए अपने जेब से पैसे दिए.

इसे भी पढ़ें ः महाकाल मंदिर परिसर की खुदाई में मिली 1100 साल पुरानी मूर्ति, लापरवाही से मिट्टी में दबी

दरअसल मामला यह है कि मंगलवार को एक बुजुर्ग महिला इंदौर के बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के घर राशन के लिए गुहार लगाने पहुंची थी. इस दौरान विधायक के घर पर न होने के कारण महिला परेशान हो गई और रोने लगी. जिसके बाद मौके पर मौजूद परदेशीपुरा थाना में पदस्थ एसआई अजय कुशवाह भी भावुक हो गए. उन्होंने मावनता मानवता दिखाते हुए बुजुर्ग महिला को कुछ पैसे देकर उसकी मदद की.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें