कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला मुख्यालय के पास फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरूवार तड़के अज्ञात वाहन की टक्कर से एक तेंदुए की मौत हो गई. वन विभाग के अनुसार सतनवाड़ा रेंज के रेंजर उमेश राठौर सुबह लगभग साढ़े पांच बजे रात्रिकालीन गश्त से लौट रहे थे, उसी समय खूबत घाटी पर उन्हें तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा मिला. उसके शरीर का अगला हिस्सा किसी वाहन से कुचला हुआ प्रतीत हो रहा था.
इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर : जूडा हड़ताल पर हाईकोर्ट सख्त, काम पर लौटने का दिया आदेश, कहा- 24 घंटे के भीतर नहीं लौटे तो सख्त कार्यवाही करे सरकार
दरअसल घटना सतनवाड़ा थाना अंतर्गत ख़ूबतघाटी के नजदीक नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने तेंदुए को कुचल दिया. नेशनल पार्क के रेंजर को रात्रि गश्त कर लौटते वक्त तेंदुआ मृत मिला. टोल प्लाजा से निकली गाड़ियों की फुटेज निकलवाकर नोटिस जारी करने की बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ें ः हड़ताल पर जूडा और सरकार आमने-सामने, मंत्री बोले- मांगे मान ली, डॉक्टर बोले- सिर्फ आश्वासन मिला
जानकारी के मुताबिक नेशनल पार्क सतनवाड़ा में किसी वाहन ने तेंदुए का कुचल दिया था ,पहिया जबड़े के ऊपर से निकल गया, जिससे तेंदुए की मौत हो गई. रेंजर उमेश राठौर का कहना है कि रात 2 बजे रात्रि गश्त के लिए खूबत घाटी से होकर निकले थे. लौटते वक्त तेंदुआ मृत मिला है. जिस अंतराल में हादसा हुआ है. प्रशासन इस मामले में मुड़खेड़ा टोल प्लाजा से उसी समय की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जा रही है, जिसके बाद गाड़ी के नंबर के आधार पर नोटिस जारी होंगे.
इसे भी पढ़ें ः बॉलीवुड लीजेंड किशोर कुमार का घर खंडहर में तब्दील, स्मारक बनाने की मांग
इस लिंक पर Click करके आप भी कर सकते हैं डाउनलोड – https://lalluram.com/app
लल्लूराम डॉट कॉम के वीडियोज को देखने के लिए आप यूट्यूब पर इस लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरों को फेसबुक पर पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक कर सकते हैं.
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरों को ट्विटर पर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक