दिल्ली. जो लोग रेल में यात्रा करते हैं उनके लिए एक काम की खबर सामने आई है. अगर आप भी रेल यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो हो सकता है. आपको किसी RTPCR निगेटिव रिपोर्ट की जरूरत ही न पड़े. क्योंकि अगर आपने कोरोना की वैक्सीन ले ली है तो उसका सर्टिफिकेट ही काफी होगा.
बता दें कि रेल मंत्रालय एक ऐसे ही प्रस्ताव पर विचार कर रहा है, जिसे इस महीने मंजूरी मिल सकती है. कोरोना वैक्सीन की डोज लेने वालों को ट्रेन में सफर के दौरान अब RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट के झंझट से छुटकारा मिल सकता है. वैक्सीन लेने के बाद आप अपना सर्टिफिकेट आरोग्य सेतु ऐप पर वेरिफाई कर सकते हैं, ये सुविधा आरोग्य सेतु ऐप पर कुछ दिन पहले ही शुरू हुई.
इसे भी पढ़ें- Sanjay Manjrekar और Ravichandran Ashwin के बीच ट्विटर वॉर, कमेंट कर दिया जवाब…
बशर्ते आरोग्य ऐप का मोबाइल नंबर और कोरोना वैक्सीन के लिए दिया गया नंबर एक होना चाहिए. आपने अगर वैक्सीन की पहली डोज ली है तो आरोग्य सेतु पर आपको आंशिक वैक्सीनेटेड दिखाएगा और दोनों वैक्सीन ले चुके हैं तो फुल वैक्सीनेटेड दिखाएगा.
आरोग्य सेतु पर वैक्सीनेशन का ये अपडेट ही अपने आप में एक प्रमाण होगा और आप ट्रेनों में बिना किसी रोक टोक के सफर कर सकेंगे. रेलवे आपसे किसी और डॉक्यूमेंट या RTPCR रिपोर्ट की मांग नहीं करेगा. हालांकि अभी ये सिर्फ सुझाव है, कई राज्यों ने रेल मंत्रालय को ऐसे सुझाव दिए हैं. इन सुझावों पर अभी रेल मंत्रालय को अंतिम फैसला लेना है.
टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए उठाएंगे कदम
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए और घरेलू यात्रा को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित बनाने के मकसद से केंद्र सरकार कोविड वैक्सीन लगवा चुके लोगों को बिना रोकटोक यात्रा करने की मंजूरी दे सकती है. इससे लोगों के बीच कोरोना की वैक्सीन को लेकर विश्वास भी पैदा होगा.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ः विधायक निधि पर सियासत गरमाई, उठने लगी ये मांग
सर्टिफिकेट में सुधार सकेंगे गलतियां
वहीं केंद्र सरकार ने उन लोगों के लिए बड़ी राहत दी है, जिनके कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में जन्मतिथि, नाम या दूसरी कोई गलती हो गई है, तो वो उसे सुधार सकेंगे. इसके लिए सरकार ने COWIN पोर्टल पर एक नया फीचर जोड़ दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी विकास शील ने बुधवार को यह जानकारी दी है. इन आसान से स्टेप्स से आप गलतियों को सुधार सकेंगे.
ये हैं स्टेप्स
1. सबसे पहले http://cowin.gov.in पर जाना होगा.
2. इसके बाद वैक्सीन लगवा चुके व्यक्ति को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा.
3. ‘रेज एन इश्यू’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
4. नाम, ईयर ऑफ बर्थ और जेंडर में करेक्शन का ऑप्शन आएगा. इस पर टिक करके करेक्शन किया जा सकेगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें