नई दिल्ली. जेटसिंथिशेस डिजिटल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने घोषणा की है कि सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस के शुरू होने के एक हफ्ते के अंदर दस लाख डाउनलोड हासिल हुए है. इससे क्रिकेट मोबाइल गेम Google Play पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाल गेम बन गया है.
सचिन तेंदुलकर का यह वीडियो गेम 7 दिसम्बर को बैंगलोर में लॉन्च हुआ था. इस गेम का नाम ‘सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस’ है. गेम लॉन्च होने पर सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि इस गेम का मकसद फैंस को करीब लाना और उन्हें प्रतिस्पर्धी बनाना है.
जेटसिंथिशेस की उपाध्यक्ष और एमडी राजन नवरीनी ने कहा, “सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस गेम को पूरे देश में क्रिकेट प्रेमियों से बहुत ही बढ़िया प्रतिक्रिया मिली है. पिछले कुछ महीनों में, JetSynthesys की टीम ने मोबाइल फोन पर जमीनी जादू को जीवित कर एक विश्व स्तर के क्रिकेट अनुभव का विकास करने के लिए काम किया है. क्रिकेट प्रशंसकों और मोबाइल गेम प्रेमियों के बीच खेल की सफलता हमारे प्रयासों को सार्थक करता है . हम सचिन सागा चैंपियंस की सफलता से उत्साहित हैं और आश्वस्त हैं कि आने वाले समय में भी इस गेम का क्रम इसी तरह जारी रहेगा। ”
इसका ट्रेलर पहले लॉन्च हुआ था
आपको बात दे कि सचिन का गेम बेहद ही आकर्षक है. इसका ट्रेलर पहले लॉन्च हुआ था, जिसमें सचिन पहले ड्रेसिंग रूम से निकलते दिखते हैं. इसके बाद ट्रेलर में 16 साल के सचिन को खेलते दिखाया जाता है. ट्रेलर में 16 साल के सचिन गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते नजर आते हैं. इसके बाद सचिन मास्टर-ब्लास्टर वाले रूप में नजर आते हैं और गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजते दिखे.
क्या है सचिन सागा ऐप
सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस एप एक मोबाईल गेमिंग ऐप है, जिसका उद्देश्य इस महान क्रिकेटर की खेलने की शैली तथा शानदार मैचों को हर भारतीय तक पहुंचाना है. इस गेम के द्वारा खिलाड़ी को सचिन तेंदुलकर बनकर देश के लिए खेले गए उनके सबसे यादगार मैचों को पुन: दोहराने का मौका मिलता है. मोबाईल डिवाईस पर यह ऐप क्रिकेट का शानदार आभाषी अनुभव बनाने में सक्षम है. इस गेम में समाहित टेक्नॉलॉजी के माध्यम से खिलाड़ी पहली बार मोबाईल गेम में गेम की परफॉर्मेंस से समझौता किए बगैर रियल टाईम शैडो और मोशन कैप्चर्स का अनुभव ले सकेंगे.