रायपुर। कोरोना टीकाकरण के दौरान लोगों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दी गई थी, जिसमें कई लोगों के नाम या अन्य जानकारियां गलत हैं. ऐसे में 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग वाले लाभार्थी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में जाकर सुधार करा सकते हैं. जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले COWIN एप के माध्यम से सुधार कर सकते हैं.

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में गड़बड़ियां

छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के लोगों का वर्तमान में सीजी टीका पोर्टल के माध्यम से कोविड 19 वैक्सीन के लिए पंजीयन हो रहा है. सर्टिफिकेट भी दिए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहली डोज लगाने के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट में यदि किसी भी प्रकार की गलती है, तो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जाकर इसे सुधरवाया जा सकता है.

जानिए कैसे करें सर्टिफिकेट में सुधार ?

CGTeeKa में 18 से 44 वर्ष के कोरोना टीकाकरण कराने वाले ऐसे व्यक्ति जिनके सर्टिफिकेट में त्रुटियां आ रही हैं, वे वैक्सीनेटर के माध्यम से वैक्सीनेशन सेंटर जहां वे अपना कोरोना वैक्सीन लगवाए थे या जिला स्तर पर हेल्प डेस्क या डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर ( DIO) के माध्यम से टीकाकरण के दौरान दी गई पंजीयन पर्ची दिखाकर या अपना नाम, मोबाइल नंबर, तारीख़ और किस स्थान पर टीका लगवाया गया था, बताकर अपने सर्टिफिकेट में हुई त्रुटियों को सुधार करवा सकते हैं.

CoWIN के‌ जरिए‌ टीकाकरण ‌कराने वाले एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कोरोना टीकाकरण कराने वाले ऐसे व्यक्ति जिनके सर्टिफिकेट में त्रुटियां आ रही हैं वे https://selfregistration.cowin.gov.in में अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर में OTP प्राप्त कर Raise an issue आप्शन का चयन कर सर्टिफिकेट में हुई त्रुटि जैसे नाम , मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, लिंग एवं फोटो आई डी में सुधार करवा सकते हैं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material