भुवनेश्वर. देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने अपना कहर बरपाते हुए कई बच्चों को अनाथ कर दिया है. इस खतरनाक कोरोना काल में अनाथ बच्चों के लिए केंद्र सरकार समेत लगभग सभी राज्यों ने कई योजनाओं का एलान किया है. इस योजना के तहत अनाथ बच्चों को आर्थिक मदद दी जाएगी. इसी क्रम में अब ओडिशा सरकार ने अनाथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का एलान कर दिया है.
ओडिशा सरकार ‘ग्रीन पैसेज’ योजना के तहत उन सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करेगी, जिन्होंने इस कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खो दिया है. ये योजना राज्य में बच्चों को उच्च शिक्षा और वित्तीय सहायता देने के लिए शुरू की गई है. अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में महामारी से अब तक 35 बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है.सरकार की ओर से सभी जिलों के तहसीलदारों को महामारी के कारण अनाथ हुए सभी बच्चों के संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें- अब फ्री में देख पाएंगे सिद्धार्थ शुक्ला का ये वेब सीरीज, MX Player पर इस दिन होगी स्ट्रीम…
महिला एवं बाल विकास विभाग की सलाहकार सुलता देव ने बताया कि, ‘’ग्रीन पैसेज’ योजना स्कूल सहित सभी स्तरों पर शिक्षा लागत को कवर करने के लिए शुरू की जाएगी.’’ उन्होंने कहा, ‘’अगर कोई अनाथ बच्चा किसी निजी संस्थान में भी पढ़ रहा है, तो उसकी लागत भी सरकार ही वहन करेगी.’’
इसे भी पढ़ें- भरभरा कर गिरी निर्माणधीन मकान की छत, 3 बच्चों की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल
बच्चों को पेंशन भी मिलेगी
अधिकारियों ने कहा कि यह योजना तकनीकी शिक्षा, इंजीनियरिंग आदि सहित स्कूल और उच्च शिक्षा के लिए बच्चों के प्रवेश, ट्यूशन और परीक्षा शुल्क की लागत को कवर करेगी. बच्चे दो हजार रुपए प्रति माह की पेंशन के भी हकदार होंगे. लाभार्थियों को जून, जुलाई और अगस्त के लिए अग्रिम पेंशन भी दी जाएगी.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- उत्तरप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक