रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है. इसके साथ ही मौत के आंकड़े में भी कमी देखी जा रही है. प्रदेश में रविवार को महज 496 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जबकि 8 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. राज्य में पॉजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 1 हजार 116 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 9 लाख 69 हजार 212 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 13 हजार 395 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 8 हजार 564 है. जबकि आज 39 हजार 506 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ सैंपलों की कोरोना जांच
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की शुरूआत से लेकर अब तक प्रति 10 लाख की आबादी में कुल कोरोना जांच राष्ट्रीय औसत से आगे है. यहां प्रति 10 लाख की जनसंख्या में औसत सैंपल जांच 3 लाख 48 हजार 938 है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर अब तक औसत 2 लाख 94 हजार 402 सैंपलों की जांच हुई है. प्रदेश में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सेंपलों की जांच की गई है. आरटीपीसीआर जांच के माध्यम से 25 लाख 3 हजार 108, टू-नाट विधि से 9 लाख 35 हजार 284 एवं रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से 65 लाख 84 हजार 301 सेंपलों की जांच की गई है.
इन जिलों में जल्द शुरू होगी RTPCR टेस्टिंग की सुविधा
इस तरह कुल 1 करोड़ 22 हजार 693 सेंपलों की जांच अब तक की जा चुकी है. राज्य में आरटीपीसीआर जांच के साथ ही टू-नाट विधि से सैंपल जांच की क्षमता में लगातार वृद्धि हुई है. एम्स रायपुर और दस अन्य शासकीय मेडिकल कॉलेजों और निजी क्षेत्र के 06 लैबों में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा है. दुर्ग, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, जशपुर और दंतेवाड़ा जिलों में भी जल्दी ही आरटीपीसीआर टेस्टिंग शुरू हो जाएगी.
पहले केवल एम्स में ही थी सुविधा
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के समय मार्च-2020 में केवल एम्स रायपुर में ही आरटीपीसीआर जांच की सुविधा थी. अब राज्य में सभी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में भी आरटीपीसीआर जांच की सुविधा उपलब्ध है. प्रदेश के 33 सरकारी और सात निजी लैबों में टू-नाट विधि से सैंपल जांच की जा रही है. सभी जिलों में अतिरिक्त मशीनें उपलब्ध कराकर टू-नाट लैबों की क्षमता भी प्रदेश में बढ़ाई गई है. रैपिड एंटीजन किट से भी सभी जिलों में कोरोना सैंपलों की जांच की जारी है. जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर उप-स्वास्थ केंद्र तक कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
देखिए जिलेवार आंकड़े
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक