दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल ने हाल ही में 23वां जन्मदिन मनाया है. 1998 को चंडीगढ़ में जन्मीं हरलीन ने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. हरलीन देओल इतनी खूबसूरत हैं कि वो बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस को खूबसूरती में मात देती हैं.
बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज
महिला क्रिकेटर हरलीन देओल ने भारत के लिए अभी तक 1 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में वो महज 2 रन ही बना पाई थीं, जबकि टी20 में उनके नाम 110 रन और 6 विकेट है. हरलीन देओल जितनी बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं, वो उतनी ही अच्छी बाकी खेलों में भी है. यही नहीं खूबसूरती के मामले में वो बड़ी से बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस पर भारी हैं.
इसे भी पढ़ें- जन्मदिन पर विजय चंद्रशेखर ने फैंस को दिया तोहफा, Beast का नया पोस्टर किया रिलीज
8 साल की उम्र में खेलना शुरु किया क्रिकेट
बता दें कि उन्होंने 8 साल की उम्र में भाई और पड़ोस में रहने वाले लड़कों के साथ गली क्रिकेट खेलना शुरु किया और 9 साल की उम्र में हरलीन ने स्कूल की ओर से नेशनल स्तर पर क्रिकेट खेला था. हालांकि इसके बाद 13 साल की उम्र में क्रिकेट के लिए हिमाचल चली गईं और वहां से पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किया. हरलीन पढ़ाई में भी अव्वल रही है. 10वीं और 12वीं में उनके 80 फीसदी अंक थे.
अच्छी एक्टर भी हैं हरलीन
हरलीन एक अच्छी एक्टर भी हैं. हरलीन के बड़े भाई डेंटिस्ट हैं. 22 साल की यह स्टार खिलाड़ी क्रिकेट के अलावा हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल भी खेलती थी. स्कूल समय में बेस्ट एथलीट रही. वह जब गली में क्रिकेट खेलती थी, तो अक्सर पड़ोसी उनकी मां से कहते थे कि लड़की बड़ी हो रही है और बड़े लड़कों के साथ खेलती है. मगर इन सब बातों से न तो हरलीन को कोई फर्क पड़ा और न ही परिवार ने इन बातों को सुना.
इसे भी पढ़ें- दुनिया की चौथी पॉपुलर सीरीज बनी The Family Man 2, इन सीरीज को पीछे छोड़ बनाया रिकॉर्ड
मां ने इंटरव्यू में कही यह बात
एक इंटरव्यू में खिलाड़ी हरलीन देओल की मां ने बताया था कि क्रिकेट के लिए उनकी बेटी ने उन्हें कभी परेशान नहीं किया. हरलीन खुद ही सुबह उठ जाती थी. कोचिंग के लिए टेबल पर चढ़कर दरवाजा खोल लेती थी. चोट लगने पर खुद ही मरहम भी लगा देती थी. हरलीन के इसी जुनून में आज उन्हें एक नई पहचान दिला दी है.