रायपुर। नक्सलियों के दो बड़े लीडर की मौत हो गई है. नक्सली कमांडर हरि भूषण और महिला नक्सली कमांडर भारतक्का की मौत की पुष्टि की हुई है. नक्सलियों ने दोनों की तस्वीरें जारी कर यह जानकारी दी है. दोनों नक्सली ने अलग-अलग बीमारी के चलते दम तोड़ा है. पुलिस ने कोरोना से मौत होने का दावा किया था, लेकिन नक्सलियों ने कोरोना वायरस होने की बात से इंकार किया है. हरिभूषण के सर पर 40 लाख रुपए का इनाम था.

महिला नक्सली कमांडर भारतक्का और नक्सली कमांडर हरि भूषण

नक्सलियों ने जारी की तस्वीरें

नक्सलियों जारी प्रेस नोट में लिखा है कि दंतेवाड़ा कामरेड हरिभूषण तेलंगाना राज्य समिति के सचिव और केंद्रीय समिति का सदस्य था. 21 जून की सुबह 9 बजे क्रोनिक ब्रोंकाइटिस और अस्थमा की वजह से मौत हो गई. वहीं महिला नक्सली सरक्का (भारत) की 22 जून की सुबह 9.50 बजे मौत हुई है. नक्सलियों ने दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया है. उनकी तस्वीरें भी जारी की है.

तेलंगाना का रहने वाला था हरिभूषण

नक्सली हरि भूषण उर्फ यापा नारायण तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के कोट्टागुडा क्षेत्र के मारिगुडा गांव का रहने वाला था. 1995 में पीपुल्स वार गुरिल्ला में शामिल हुआ था. इसके बाद से पिछले कई सालों से बस्तर के बीजापुर जिले के पामेड़ इलाके में सक्रिय था. इस पर वर्तमान में तेलंगाना स्टेट कमेटी के सचिव पद की जिम्मेदारी थी. हरिभूषण ने नरसंपेट में इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की और हनमाकोंडा में अपनी डिग्री पूरी की थी.

एसपी ने भी मौत का किया था दावा

नक्सलियों ने ये भी लिखा है कि पर्यावरण विनाश के कारण कोरोना आया है. कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में लाखों लोगों की मौत हुई है. नक्सलियों से पहले दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव और तेलंगाना के कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त ने भी हरिभूषण की मौत की पुष्टि की थी.

40 लाख रुपए का था इनाम

वहीं पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि कोरोना वायरस के कारण माओवादियों की केंद्रीय समिति के सदस्य हरिभूषण उर्फ यापा नारायण की मौत हुई है. हरिभूषण के सर पर 40 लाख रुपए का इनाम था. हरिभूषण बीजापुर-सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के मिनागुरम-भट्टीगुडम-जबगट्टा गांव के जंगलों में सक्रिय था. उसकी मौत यही हुई है. हरिभूषण छत्तीसगढ़ में 22 से अधिक नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material