सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल के कैंपस में रह रहे डॉक्टर हजारीलाल भूरिया ने आज सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. डॉक्टर ने पहले वायर से फंदा बनाया, लेकिन नाकाम होने पर उन्होंने डॉग की रस्सी से फांसी लगा ली.

इसे भी पढ़ें ः इस जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में जल्द बनेंगे पुलिस कैंप, SP ने टीम के साथ दौरा कर चिन्हित किया स्थान

बता दें कि डॉक्टर भूरिया पैथॉलीजी लैब में पदस्थ थे. हालांकि सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हबीबगंज पुलिस ने बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया है. सागर के रहने वाले डॉक्टर हजारीलाल भूरिया जेपी अस्पताल में ही रहते थे. उनकी पत्नी सागर में डॉक्टर हैं और एक बेटा दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है. जबकि वो पैथॉलाजी में पदस्थ थे.

इसे भी पढ़ें ः ज्वेलरी दुकान में डकैती, 3 किलो सोना 50 किलो चांदी सहित लाखों रुपए नकदी लेकर हुए फरार

डॉक्टर हजारीलाल भूरिया जेपी अस्पताल के कैंपस में अकेले ही रह रहे थे. शनिवार सुबह 7 बजे घर पर खाने बनाने वला लड़का पहुंचा, तो भूरिया फंदे पर मिले. सुसाइड से पहले वाट्सएप मैसेज करने की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है. खुदकुशी का कारण अभी अज्ञात है. मोबाइल को जांच के लिए लैब भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें ः EXCLUSIVE : बीजेपी को मात देने कांग्रेस करेगी वायरल वार, उपचुनावों में ऐसे होगी जीत!