भोपाल। मध्य प्रदेश की पर्टयन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने धर्मातंरण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उषा ठाकुर खुद की विधानसभा महू में लगातार हो रहे धर्मातंरण को लेकर चिंता जाहिर की है. पर्यटन मंत्री का कहना है कि झाबुआ समेत आदिवासी अंचल में आदिवासी भाई बहनों का धर्मांतरण कराया जा रहा है. जिसे रोकने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है.
मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि महू में मिशनरियों के कब्जे से बड़ी जमीन को मुक्त कराया है. वही, हाल ही में महू की अजनार नदी में केमिकल छोड़े जाने की घटना पर कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिस जगह से टैंकर के जरिए खतरनाक कैमिकल को नदी में छोड़ा गया है, उस जगह को चिन्हित कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें : बढ़ती महंगाई पर BJP के मंत्री बोले- ‘जिंदगी में परेशानी ही सुख की प्राप्ति का अनुभव देती है’
पर्यटन मंत्री ने ये भी कहा कि इसके अलावा महू क्षेत्र में आध्यात्म पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जाएगा. भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाओं से 7 नदियां निकलती हैं. सभी को पुनर्वजीवित किया जाएगा. जिसकी डीपीआर तैयार की जा चुकी है. साथ ही उषा ठाकुर ने समान नागरिक संहिता की पैरवी है. समान नागरिक संहिता को जल्द से जल्द लागू होना चाहिए. संहिता लागू होने से देश की तमाम समस्या खत्म हो जाएगी.
यह भी पढ़ें : शिवराज के मंत्री ने किया ऐलान – न खुद लेंगे और न ही परिवार लेगा OBC आरक्षण का लाभ
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक