रणधीर परमार, छतरपुर। जिंदगी में परेशानी ही सुख की प्राप्ति का अनुभव देती है. आपको यह लाइन पढ़कर हैरानी हो रही होगी और गुस्सा भी आ रहा होगा. हालांकि यह अनमोल वचन कोई और नहीं बल्कि, मामा शिवराज के एक मंत्रीजी का है. जो खुद तो फ्लाइट और आलीशान एयर कंडिशनर गाड़ियों में घूम रहे हैं और जिन्हें पांच सितारा वाले बंगले में रहने की आदत है. उन्होंने यह ज्ञान आम जनता को दी है.

दरअसल पूरा देश महंगाई की मार से त्राहिमाम है. पेट्रोल-डीजल के दाम मध्य प्रदेश में आसमान छू रहे हैं. आलम यह है कि पूरे देश में सबसे ज्यादा महंगा डीजल-पेट्रोल एपमी में बिक रहा है. वहीं प्रदेश के शिवराज सरकार के मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने बढ़ती महंगाई को लेकर जनता को अजीब ज्ञान दे डाले.

यह भी पढ़ें : करोड़ों की जमीन पर रसूखदारों का कब्जा, 61 साल बाद आदिवासी परिवार को मिला न्याय, CM ने थपथपाई कलेक्टर की पीठ

आपको बता दें कि लघु उद्योग मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा छतरपुर के दौरे पर पहुंचे थे. जहां मीडिया द्वारा महंगाई पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ”जिंदगी में परेशानी ही सुख की प्राप्ति का अनुभव देती है”, जब तक एक भी परेशानी नहीं आए तो सुख का आनंद भी नहीं आता है’. मंत्री जी यहीं नहीं थमे उन्होंने आगे कहा कि महंगाई बढ़ने से पीएम मोदी की स्क्रीन फेल नहीं हुई है. यह आप लोग अफवाह फैला रहे हैं.

यह भी पढ़ें :  नेमावर हत्याकांड: शिवराज के मंत्री पहली बार पहुंचे पीड़ित के घर, बोले- दोषियों को होगी फांसी की सजा

मंत्री सकलेचा ने ये भी कहा कि जिस कांग्रेस ने 40 साल पोलियों की दवा लगाने में लगा दिए. वहीं सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी ने कोरोना वैक्सीन एक साल में बनाई भी और लोगों को लगवा भी दी गई. शिवराज सिंह चौहान ने सूब के लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा छतरपुर जिले का प्रभारी मंत्री भी बनाया है. इन दिनों ओम प्रकाश सकलेचा छतरपुर के दौरे हैं.

यह भी पढ़ें : शिवराज के मंत्री ने किया ऐलान – न खुद लेंगे और न ही परिवार लेगा OBC आरक्षण का लाभ