प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में हुए नेमावर हत्याकांड मामले में सूबे की सियासत गरमाने के बाद आज कृषि मंत्री कमल पटेल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे हैं. जहां मंत्री कमल पटेल का बड़ा बयान सामने आया है. मंत्री ने कहा, सरकार ने फैसला किया है कि दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें ः नेमावार हत्याकांड: युवक ने प्रेमिका सहित परिवार को उतारा मौत के घाट, कांग्रेस ने लगाए बीजेपी नेताओं के शामिल होने के आरोप

कृषि मंत्री ने की मुलाकात

दरअसल इस हत्याकांड के बाद पहली बार प्रदेश सरकार का कोई मंत्री नेमावर पहुंचा है. जहां कृषि मंत्री कमल पटेल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि परिवार को न्याय दिलाया जाएगा. सरकार का फैसला है, दोषियों को फांसी की सजा दिलाई जाएगी. मंत्री ने ये भी कहा कि यह अपराध बहुत ही जघन्य है. जिसे माफ नहीं किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें ः नेमावर हत्याकांड : कमलनाथ पीड़ित परिवार से मिले, बोले- बीजेपी के संरक्षण में हुआ, बीजेपी ने कहा – कांग्रेस गिद्ध राजनीति कर रही

भीम आर्मी प्रमुख भी पहुंचे नेमावर

बता दें कि इस हत्याकांड में अब तक जमकर सियासत हो रही है. जहां एक तरफ कृषि मंत्री कमल पटेल परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे हैं. वहीं दूसरी तरफ भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण भी आज यानी शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे हैं. जहां उन्होंने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

इसे भी पढ़ें ः नेमावर हत्याकांड: जांच की मांग को लेकर भीम आर्मी ने किया चक्काजाम, मांगे पूरी नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

कमलनाथ ने बीजेपी पर लगाए थे आरोप

हत्याकांड के विरोध में बीते दिनों प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कमलनाथ और कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे. पीड़ित परिवार से मुलाकात कर कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. कमलनाथ ने बीजेपी पर गंभीर आऱोप लगाए थे, उन्होंने कहा, ये हत्याकांड बीजेपी नेताओं के संरक्षण में हुआ है. कमलनाथ ने पीड़ित परिवारों को 25 लाख रुपए का चेक भी सौंपा था.

इसे भी पढ़ें ः नेमावर हत्याकांड: पीड़ित परिवारों ने की CBI जांच की मांग, पुलिस पर लगाया मदद न करने का आरोप

परिजनों ने पुलिस पर लगाए थे गंभीर आरोप

इस हत्याकांड के कई दिनों बाद पीड़ित परिवार मीडिया के सामने आकर पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जहां परिजनों ने लल्लूराम डॉट कॉम के माध्यम से सरकार से सीबीआई जांच की मांग की थी. परिजनों ने कहा था कि पुलिस पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा, पुलिस से घटना की जानकारी नहीं मिली, हत्या लोगों ने हत्या की जानकारी दी थी.

इसे भी पढ़ें ः नेमावर हत्याकांड: मुख्य आरोपी पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, दुकान और घर पर चला बुलडोजर

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेन्द्र ने अपनी प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका और उसके परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. लाशें 10 फिट गहरे गड्ढे में दफ्न कर दी थी. जिसका खुलासा 47 दिनों बाद मंगलवार को हुआ था. पुलिस ने जेसीबी मशीन से खुदाई कर सभी लाशें बरामद की थी. हत्याकांड में अब तक पुलिस 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. मामले में मुख्य आरोपी सुरेंद्र और उसके दो साथी रिमांड पर हैं. जबकि 4 आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार शाम जेल भेज दिया था. वहीं बीते दिनों हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेंद्र सिंह चौहान के घर और दुकानों पर प्रशासन ने जेसीबी चलवाकर ध्वस्त कर दिया था. जो अवैध रुप से बनाया गया था.

इसे भी पढ़ें ः रावण पहुंचा नेमावर: पीड़ित परिवारों से चंद्रशेखर करेंगे मुलाकात, CM से की CBI जांच की मांग

इसे भी पढ़ें ः सीएम शिवराज ‘बेकाबू अपराध’ पर लेंगे बड़ी बैठक, नेमावर हत्याकांड पर बोले कमलनाथ- हत्यारी कानून व्यवस्था में बेटियां सुरक्षित रह पाएंगी ?

इसे भी पढ़ें ः कमलनाथ के नेमावर दौरे को सिंधिया ने बताया राजनीति, बोले- कांग्रेस का काम ही यही है

देखिये वीडियो: