समीर शेख, बड़वानी। बारिश एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। भारत में बारिश (मानसून) का समय 15 जून के आसपास माना जाता है। बीच-बीच में मौसम वैज्ञानिक यंत्रों के माध्यम से मानसुन की स्थिति की जानकारी देते रहते है। उसी आधार पर कृषि की प्रक्रिया आगे बढ़ती है। पर कृषि प्रधान देश भारत में धर्म-कर्म पर भी आदिकाल से विश्वास है। ऐसे में जब किसी क्षेत्र में बारिश नहीं होती तो लोग विश्वास के साथ टोना-टोटका करने लगते हैं, जिससे कि बारिश हो। ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश की कमजोर स्थिति को देखते हुए इस दौरान टोने-टोटके का दौर शुरू हो जाता है।

इसे भी पढ़ें ः अजब-गजब MP: यहां जननी एक्सप्रेस से हो रही थी शराब की तस्करी, 2 आरोपी गिरफ्तार

बारिश के लिए ले रहे टोना-टोटके का सहारा

ऐसा ही मामला बड़वानी में सामने आया है। जुलाई का माहीना शुरू होने के बाद भी क्षेत्र में बारिश नहीं होने के चलते आम लोग बारिश के लिए टोने-टोटके का सहारा ले रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा देर रात बड़वानी जिला मुख्यालय में देखने को मिला। जहां लोगों ने अच्छी बारिश के लिए जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा निकाली। ऐसा माना जाता है कि जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा निकालने से क्षेत्र में बारिश हो जाती है।

इसे भी पढ़ें ः मर्सिडीज कार से भी महंगा है MP का यह बकरा, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

कहीं-कहीं घर-घर पानी मांग कर टोटका कर रहे लोग

इसी के तहत बड़ी संख्या में युवा अर्थी के साथ शव यात्रा लेकर सड़कों पर निकल पड़े। यात्रा में अर्थी पर एक जिंदा व्यक्ति लेटा हुआ था और ताशे बजाते हुए शहर के अनेक क्षेत्रों से होती हुई यात्रा मुक्तिधाम पहुंची। लोगों के अनुसार इससे पहले भी जिले में बारिश के लिए किसी जगह पर लोग उपवास कर रहे हैं, तो किसी गांव में लोग घर-घर पानी मांग कर टोटका कर रहे हैं। कई जगहों पर नगर बंद कर पूजा-पाठ के साथ बारिश की कामना कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें ः ‘दिग्गी’ पर वाटर कैनन के इस्तेमाल के बाद गरमाई राजनीति, ‘नाथ’ ने कहा- कल के बाद परसों भी आता है, BJP ने कहा- राजा बाजा बजाने में माहिर हैं, जानिए हंगामा है क्यों बरपा

देखिये वीडियो: