दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले के ढोलकला और पेड़ापाल की सीमा पर पुलिस ने मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराया. घटना स्थल से हथियार और भारी मात्रा में दैनिक सामग्री बरामद हुए हैं. मारे गए तीनों नक्सलियों की शिनाख्त इनामी नक्सली के रूप में की गई.
थाना फरसपाल एवं ग्राम फुलगट्टा जिला बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में 15 जुलाई को माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाने की रणनीति बनाने की नियत से जमा होने की सूचना मिली. इस सूचना पर डीआरजी दंतेवाड़ा का बल सर्चिंग के लिए रवाना हुई. गश्त के दौरान ढोलकाल के जंगल में पहले से घात लगाये नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फयरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.
पुलिस की जवाबी कार्यवाही में नक्सली पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गए. मुठभेड़ के बाद घटना स्थल का सघन सर्च करने पर तीन पुरूष माओवादी का शव बरामद हुए. इसके साथ ही एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, एक भरमार बंदूक, आईईडी, 5 पिटू एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी समाग्री बरामद किया गया.
मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की पहचान
मिलिशिया कंपनी प्लाटून कमाण्डर इन चीफ, भैरमगढ़ एरिया कमेटी सदस्य – बिरजू ककेम पिता बारे उम्र 26 वर्ष निवासी बेचापाल थाना मिरतूर जिला बीजापुर
(2) मिलिशिया कंपनी सेक्शन ‘बी’ कमाण्डर – जग्गू पिता सुक्कु उम्र 26 वर्ष निवासी तामोड़ी थाना मिरतूर जिला बीजापुर
(3) बेचापाल आरपीसी डॉक्टर टीम कमाण्डर-सुदरू तेलाम पिता सन्नू तेलाम उम्र 25 वर्ष निवासी तामोड़ी थाना मिरतूर जिला बीजापुर के रूप में किया गया
राज्य सरकार के इनाम पॉलिसी के तहत मिलिशिया कंपनी प्लाटून कमाण्डर इन चीफ पर 5 लाख रुपए, मिलिशिया कंपनी सेक्शन ‘बी’ कमाण्डर पर 1 लाख रुपए, बेचापाल आरपीसी डॉक्टर टीम कमाण्डर पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित है.
देखिए वीडियो-
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक