लखनऊ. एक बार फिर वर्दी शर्मसार हुई है. चारबाग आरपीएफ इंस्पेक्टर और दारोगा की शर्मनाक करतूत सामने आई है. एक महिला सड़क किनारे खाना बना रही थी. इसी दौरान महिला से बदसलूकी की गई. इंस्पेक्टर के आदेश पर एसआई ने लात मारकर खाने को गिरा दिया. गर्म दाल गिरने से महिला और मासूम बच्ची झुलस गई.

बताया जा रहा है कि कोरोनाकाल में सड़क किनारे रहने वालों पर गाज गिर गई है. दिनभर रोजी-रोटी की तलाश में भटकने के बाद कहीं शाम को चूल्हा जल पाता है. बड़ी मुश्किल से भूख की आग शांत होती है. लेकिन चारबाग के आरपीएफ इंस्पेक्टर और दारोगा ने मदद की जगह गरीबी की खिल्ली उड़ाई. उन्होंने खाना बना रही महिला से पहले बदसुलूकी की.

इसे भी पढ़ें – UP : दहेज न मिलने पर पति बना हैवान, पत्नी को पेड़ से बांधकर पीटा, सिर मुंडकर घर से निकाला

इसके बाद उसके सारे खाने पर लात मार दी. महिला और छोटी सी बच्ची ने खाना को बचाने की कोशिश की. लेकिन गर्म दाल उनके शरीर पर पड़ने से महिला और बच्ची झुलस गई. दर्द से रोती-बिलखती रही, लेकिन किसी को रहम नहीं आया.

Read more – Three Time National Award Winner, Surekha Sikri, Bids Adieu at 75