रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी अभी से मिशन 2023 के लिए जुट गई है. छत्तीसगढ़ बीजेपी की इन दिनों तेजी से बैठकें कर रही है. मिशन 2023 को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी लगातार दौरा कर रही हैं. इसी कड़ी में डी पुरंदेश्वरी बीजेपी कोरग्रुप की बैठक में शामिल हुईं. जहां कई मुद्दों पर चर्ची की गई. मीटिंग खत्म होने के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा की. जहां उन्होंने सीएम के चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया.
BJP कोरग्रुप की बैठक में दिए गए कई निर्देश
कोरग्रुप की बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह कहा कि कोरग्रुप में टास्क दिया गया है. किसान मोर्चा, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा की भूमिका तय की गई है. बचे हुए पदों में जल्द नियुक्ति किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार के ख़िलाफ़ आक्रामक आंदोलन तेज होंगे. साथ ही सैकड़ों मुद्दों को लेकर सड़क पर बीजेपी उतरेगी.
रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में सबसे गर्म धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर कहा कि धर्मांतरण बलपूर्वक हो रहा है. राज्य की जातिगत समीकरण बिगड़ रही है. प्रिमैटिव ट्राइब का धर्मांतरण नहीं हो सकता. संविधान में ये प्रावधान हैं. वहीं डी पुरंदेश्वरी के सीएम पद का चेहरा नहीं होने वाले बयान पर डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि ये राष्ट्रीय नेतृत्व ही तय करता है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने आज रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि छत्तीसगढ़ में किसके चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा ? इस सवाल के जवाब में डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि हम राज्य में अगले चुनाव में विकास के मुद्दे पर जाएंगे. सरकार बनने पर पार्टी चेहरा तय करेगी.