कर्ण मिश्र, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने छात्रा का कॉलेज के बाहर से अपहरण कर उसे बंधक बनाकर बिहार में कई महीनों तक दुष्कर्म किया. पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी की तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें : दैनिक भास्कर के छापे पर विपक्ष के नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया, राहुल गांधी ने कहा- काग़ज़ पर स्याही से सच लिखना, एक कमज़ोर सरकार को डराने के लिए काफ़ी है

मामला मुरार थाना क्षेत्र का है. जहां कुंदन नाम के एक युवक ने एक छात्रा का कॉलेज के बाहर से पहले अपहरण किया गया. जिसके बाद उसे बंधक बनाकर बिहार में कई महीनों अपने साथ रखा. आरोपी ने छात्रा के साथ छह महीने तक दुष्कर्म किया. लगातार उसे प्रताड़ित भी करते रहा. लगभग 6 महीने बाद छात्रा जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. जिसके बाद युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म अपरहण और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें : करोड़ों की लागत से बना ओवरब्रिज चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, ब्रिज की खुली साइड की फीलिंग

पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह मुरार के एक शासकीय कॉलेज में पढ़ती है. बीती 3 दिसंबर 2020 को वह घर से कॉलेज के लिए निकली थी. तभी कॉलेज के सामने अज्ञात व्यक्ति ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया. जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई. जब होश आया तो कुछ युवक उसे खेत में घेर कर खड़े हुए थे. जिसमें एक युवक को लोग कुंदन कह कर पुकार रहे थे. आरोपी कुंदन उसे बिहार लेकर गया और वहां पर जबरदस्ती पत्नी बनाकर रखा. इसके अलावा उसके साथ कई बार दुष्कर्म भी किया. ऐसे में मौका पाकर वह बमुश्किल भागकर घर लौटी है.

इसे भी पढ़ें :  एक फूल दो माली- बड़ी अजब है ये कहानी, मामला जानकर पुलिस भी चकरा गई