यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का राज्य की सड़कों को लेकर किया जाने वाला हर दावा लगातार चर्चा में रहा है. शिवराज कई बार यह दावा कर चुके हैं कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से कम नहीं हैं. जी हां, सुनने में अटपटा लगेगा लेकिन ये सच है. सीएम शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश की सड़कें अमेरिका की सड़कों से कहीं ज्यादा बेहतर लगती हैं, लेकिन इन तमाम दावों की पोल पहली बारिश में ही खुलती हुई नजर आ रही हैं. कहीं सड़कें बह जा रही हैं तो कहीं ओवरब्रिज तक धाराशाई हो जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : दैनिक भास्कर के छापे पर विपक्ष के नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया, राहुल गांधी ने कहा- काग़ज़ पर स्याही से सच लिखना, एक कमज़ोर सरकार को डराने के लिए काफ़ी है

ताजा मामले कटनी से सामने आया है. जहां कटनी के NH-87 में करोड़ों की लागत से बने लमतरा ओवरब्रिज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. पिछले 9 महीने में दो बार ब्रिज की फिलिंग खुल चुकी है और एक बार फिर ब्रिज की फीलिंग खुलने से कई सवाल खड़े होने लगे हैं.

दरअसल जिले में शहडोल से कटनी बायपास रूट में एनएच-87 लमतरा ओवरब्रिज करोड़ों की लागत से बनाया गया था. लेकिन ब्रिज अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. इसकी दोनों तरफ की फिलिंग खुल गई है और साइड की फिलिंग का सड़कों पर मटेरियल गिर गया है. देर रात यह हादसा हुआ है. गनीमत रही कि जब भी हादसा हुआ तब वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था, लेकिन सुबह होते ही प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ठेकेदार के साथ बातचीत कर इसे बनाने की बात करने लगे.

इसे भी पढ़ें : भ्रष्टाचार की खुली पोल, पहली बारिश में ही बह गया पुल, आवागमन ठप

बता दें कि 2019 और 2020 में भी मुड़वारा के विधायक संदीप जायसवाल ने इस ब्रिज को लेकर विधानसभा में भी सवाल उठाए थे. जो ब्रिज का मेंटेनेंस गारंटी है वह तो पुरानी एजेंसी करेगी. क्योंकि जब ब्रिज बन रहा था तब इसे एमपीआरडीसी के द्वारा बनाया गया था. लेकिन बाद में इसको एनएचएआई के द्वारा ले लिया गया. जिसके बाद फिलिंग का काम किया गया, लेकिन पुरानी एजेंसी इसकी मेंटेनेंस को करेगी.

इसे भी पढ़ें :  एक फूल दो माली- बड़ी अजब है ये कहानी, मामला जानकर पुलिस भी चकरा गई