आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हनुमना तहसील क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक एजुकेशन कार्यालय में पदस्थ लेखापाल को आज लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. लेखापाल शिवाकांत चर्मकार ने पेंशन बनाने के नाम पर एक फरियादी से 13 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसे रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें : छात्रा को बिहार में बंधक बनाकर 6 महीनों तक दुष्कर्म, कॉलेज के बाहर से आरोपी ने किया था पहरण
बताया जा रहा है कि शिक्षक के पद पर पदस्थ सुरेंद्र कुमार की 2 लाख 63 हजार रुपए की रुकी हुई है. पेंशन की रकम के बहाली को लेकर आरोपी शिवाकांत चर्मकार ने उनके बेटे धीरेंद्र कुमार से 13 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद धीरेंद्र कुमार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की.
लोकायुक्त ने फरियादी की शिकायत पर योजना बनाकर धीरेंद्र कुमार को लेखापाल के यहां पहली किस्त देने के लिए भेजा. जहां रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने आरोपी शिवाकांत चार्मकार को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें : एक फूल दो माली- बड़ी अजब है ये कहानी, मामला जानकर पुलिस भी चकरा गई
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक