भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिससे कई जिलों में नदी नाले उफान पर आ गए हैं और बाढ़ के आसार बन गए हैं। कई इलाकों के जिला मुख्यालय से कटने की खबर है।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। विभाग के अनुसार रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, बेतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, देवास, आगर,अशोकनगर, शिवपुरी में खतरा मंडरा रहा है।

इसे भी पढ़ें : गंजबासौदा हादसे में चेक लौटाने के मामले पर प्रभारी मंत्री ने दी सफाई, कहा- सोमवार तक दोनों को मिलेगी मुआवजा राशि

जिला मुख्यालय से संपर्क कटा

डिंडौरी जिले में शुक्रवार की रात से लगातार बारिश हो रही है। बजाग, करंजिया, समनापुर, अमरपुर, शहपुरा, मेहेदवानी और डिंडौरी जनपद क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है। जिला मुख्यालय के डेमघाट सहित करंजिया जनपद अंतर्गत ग्राम गोपालपुर के पास से बहने वाली सिवनी नदी में आई बाढ़ के चलते पानी पुल के ऊपर आ गया है।

इसे भी पढ़ें : एमपी में 10 वनमंडल बंद करने की तैयारी, सरकार लेने जा रही है फैसला, यह है वजह

गोपालपुर से तहसील मुख्यालय बजाग का मार्ग बंद है। यहां वाहनों का आगागमन नहीं हो पा रहा है। इसी तरह अंचलों में हुई तेज बारिश के चलते नर्मदा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। सिवनी नदी में आई बाढ़ के चलते दर्जनों गांवों का संपर्क जनपद मुख्यालयों से टूट गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी और बारिश होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें : जबलपुर आ रही दो फ्लाइटों को किया गया UP डायवर्ट, जानिए क्या है वजह

पेड़ गिरे

धार जिले में देर रात्रि से बारिश होने के चलते नदी नाले उफान पर हैं, वहीं बदनावर क्षेत्र के बिडवाल कड़ोद कला क्षेत्र में तेज बारिश के चलते घरों के बाहर तक पानी पहुंच चुका है। वहीं कानवन सगवाल मार्ग पर पेड़ के गिरने से 2 घंटे तक मार्ग अवरूद्ध रहा ।

इसे भी पढ़ें : MPPSC की परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए रखना होगा इन बातों का ध्यान

सड़कों पर भरा पानी

शहडोल में बीती रात्रि से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, बारिश के चलते लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नगर की सड़कों पर पानी भरने से लोगों की आवाजाही भी बाधित हुई है।

इसे भी पढ़ें : अंदर सो रहा था युवक और बिजली विभाग के कर्मियों ने घर को कर दिया सील, कारनामे पर एई को शोकॉज नोटिस, पूछा – ऐसी गलती कैसे हुई