इन्द्रपाल सिंह, इटारसी। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी में गरीबों के लिए प्रधानमंत्री योजना से बनने वाले पक्के आवास का काम अभी तक नहीं पूरा हो पाया है. साल 2016 में प्रधानमंत्री योजना के तहत गरीबों के लिए 100 पक्के आवासों का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन 6 साल बीत जाने के बाद भी आवासों का निर्माण कार्य पूरा नहीं पाया. शासन-प्रशासन के अधिकारियों की घोर लापरवाही की वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना को पलीता लग रहा है.

इसे भी पढ़ें : बेशकीमती है बकस्वाहा जंगल, ASI के सर्वे में मिली 30 हजार साल पुरानी रॉक पेंटिंग

दरअसल इटारसी शहर के दो स्थानों पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य 2016 में शुरू हुआ था. दो सालों में ठेकेदार को आवासों का निर्माण कर हितग्राहियों को देना था, लेकिन आवासों की वर्तमान स्थित यह है कि 6 साल बीत जाने के बाद भी आवासों का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका है. आवासों के निर्माण कार्य की कछुआ चाल के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना को पलीता लग रहा है.

इसे भी पढ़ें : यहां स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, गर्भवती महिला को नर्स ने लगाया वैक्सीन के डबल डोज

प्रधानमंत्री आवासों योजना के तहत सब्जी मंडी स्थित आजाद नगर में 54 एलआईजी और 16 दुकानों का निर्माण किया जाना था. एक आवास की कीमत 16 लाख रुपए रखी गई थी. वहीं प्रियदर्शनीय में 100 गरीबों के लिए ईडब्लूएस आवासों का निर्माण किया जाना था. वह भी अधूरा पड़ा हुआ है. प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण कार्य की तरफ अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. जिसके कारण 6 सालों में भी आवासों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका.

इसे भी पढ़ें : बीजेपी के आयोजन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- ध्रुवीकरण के लिए मना रहे गुरु पूर्णिमा