मलकानगिरी। ओडिशा जिले के मलकानगिरी में कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जंगलों में सघन तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से 12 माओवादियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 7 कलीमेला थाना क्षेत्र, 3 महूपदर इलाके के माथिली थाना क्षेत्र और एक माओवादी चित्रकोंडा थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि नक्सली अभी बैकफुट पर हैं. अभी कुछ दिनों पहले तेलंगाना पुलिस को भी बड़ी सफलता हाथ लगी थी, जब 1 करोड़ रुपए के इनामी नक्सली नरसिंह रेड्डी उर्फ जम्पन्ना ने पत्नी रजिता के साथ सरेंडर कर दिया था.

जम्पन्ना छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में हुए कई बड़े नक्सली हमलों में शामिल था, ताड़मेटला, झीरम घाटी हमला, रानीबोदली वारदात सहित कई अन्य बड़ी वारदातें शामिल हैं.  फिलहाल वो पड़ोसी राज्य ओडिशा में सक्रिय था. वो तेलंगाना के वारंगल का रहने वाला है. नरसिंह रेड्डी उर्फ जम्पन्ना आंध्र प्रदेश-ओडिशा स्पेशल जोनल कमेटी का सचिव भी है.