शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में फर्जी नोटशीट ट्रांसफर मामले ने तूल पकड़ लिया है. मामले को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोल दिया है. कांग्रेस ने कहा कि संगठन की फटकार, मंत्रियों के फर्जी पीएम के बाद तबादला उद्योग में संगठित गिरोह शामिल है. वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इसे सरकार के भ्रष्टाचार का सबूत बताया.
इसे भी पढे़ं : किसानों से मूंग खरीदी नहीं होने पर कमलनाथ ने साधा निशाना, कहा- डबल इंजन की सरकार में नहीं हो रही शिवराज की सुनवाई
कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि ये भ्रष्टाचार के सबूत है. ऐसा करना प्रयोजित था, लेकिन किसी कारण ये पकड़ में आ गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा करना पहले से तय था. जो भ्रष्टाचार के सबूत और प्रतीक हैं. इसके अलावा कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार को जवाब देना चाहिए.
इसे भी पढे़ं : फेसिंग तार में फंसकर गिरे कलेक्टर साहब तो किसान पर दर्ज कराई FIR, जानिए क्या है मामला
मामले के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी ने कहा कि ये दलाली का तंत्र कांग्रेस के समय पनपा है, इसे नेस्तनाबूद करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को बरगला रही है. बीजेपी ने एफआईआर दर्ज करवाई है, क्योंकि हम सुचिता की राजनीति करते हैं. आने वाले समय में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.
इसे भी पढे़ं : युवा व्यापारी ने गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक