दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में फेसिंग तार में फंसकर डीएम गिर गए. जिसके कारण गुस्साए डीएम साहब ने किसान के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करा दिया. दरअसल कलेक्टर किसानों की समस्या सुनने गए थे, लेकिन उलटा किसान पर ही मामला दर्ज करवा दिए.

इसे भी पढे़ं : ममता बनर्जी की विपक्षी नेताओं से मुलाकात पर विजयवर्गीय का तंज, कहा- विपक्ष में PM के 12 दावेदार लेकिन क्षमता CM बनने की भी नहीं

जी हां… मामला जिले के गोटेगांव के रामनिवारी गांव का है. जहां मूंग खरीदी को लेकर किसानों से चर्चा करने नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश बुधवार शाम को स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ पहुंचे थे. इस दौरान भानू जैन के घर पर किसानों से चर्चा के लिए रुके. किसानों से चर्चा करते वक्त किसी का फोन आ गया तो कलेक्टर साहब बात करते करते आगे बढ़ गए. और वहां लगे फेंसिंग तार में पैर फंसने से कलेक्टर गिर गए और चोटिल हो गए.

इसे भी पढे़ं : किसानों से मूंग खरीदी नहीं होने पर कमलनाथ ने साधा निशाना, कहा- डबल इंजन की सरकार में नहीं हो रही शिवराज की सुनवाई

इस घटना को लेकर कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम निधि गोयल ने पुलिस में स्थानीय निवासी भानू जैन के खिलाफ शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. भानू जैन के खिलाफ धारा 186 एवं 341 के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं इस मामले में पीड़ित कुछ भी कहने से डरा हुआ है.

इसे भी पढे़ं : युवा व्यापारी ने गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी