शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित PMT-2012 घोटाले में दो आरोपियों को सीबीआई कोर्ट ने 7-7 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है. सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश नीति राज सिंह सिसोदिया ने आरोप सिद्ध होने पर आरोपी ओमप्रकाश त्यागी और सतीश जाटव को सजा सुनाई है. आरोपियों को धारा 419, 420, 467, 470, 468 सहित 120 बी के तहत दंडित किया गया है.
इसे भी पढ़ें ः Exclusive: इंदौर शराब कांड मामले में बार संचालकों सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, नकली शराब से हुई थी 5 की मौत
दरअसल, बीते दिन मामले में सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी. सीबीआई ने 13 नए आरोपी बनाए थे. जिसमें से 4 नए आरोपी व्यापमं दफ्तर से बनाए गए हैं. सीबीआई ने कोर्ट में 73 लोगों को आरोपी बताते हुए उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की थी. पेश की गई चार्जशीट में नए बनाए गए 13 आरोपियों में मिडिल मैन (मध्यस्थ), चार पैरेंट्स, तीन वो लोग जो छात्र की जगह बैठकर परीक्षा दे रहे थे और 3 लाभार्थियों को आरोपी माना है.
इसे भी पढ़ें ः ABVP के पूर्व कार्यकर्ताओं पर लगा युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप, विवि कैंपस में करते थे कमेंट और अश्लील इशारे
गौरतलब है कि व्यापम पीएमटी 2012 में घोटाला हुआ था. पैसे देने वाले को पास किया गया. होनहार छात्रों का हक मारा गया. इसमें हर तरह के घोटाले के आरोप लगे. परीक्षा किसी की थी, परीक्षा दी किसी और ने. अयोग्य छात्र सफल रहे और अयोग्य सलेक्ट हो गए. हजारों छात्र-छात्राएं इससे प्रभावित हुए थे. सीबीआई ने जिन 13 लोगों को नया आरोपी बनाया है, उनमें से छह को बुधवार और सात को गुरुवार को कोर्ट पेश होने के लिए कहा था. लेकिन बुधवार को छह में से एक भी आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ है. कोर्ट में आरोपियों के पेश नहीं होने की स्थिति में कोर्ट जांच एजेंसियों को उनके खिलाफ वारंट भी जारी कर सकता है.
इसे भी पढ़ें ः खंडवा लोकसभा उपचुनाव में आदिवासी समाज को टिकट देने की मांग, कांग्रेस विधायक ने आलाकमान को लिखा पत्र
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक