नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा ने राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया है. दरअसल अरुण जेटली पर किए गए ट्वीट को लेकर भाजपा ने घोर आपत्ति जताई है. आज विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव पर राज्यसभा के सभापति विचार कर सकते हैं. गुरुवार को भूपेंद्र यादव ने विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया था.
बता दें कि राहुल गांधी ने जेटली की स्पेलिंग JAITLEY नहीं लिखकर JAITLIE लिखा था. अगर आप गौर से इस स्पेलिंग को देखें, तो साफ पता चलता है कि lie यानि की ‘झूठ’ लिखा हुआ है. भाजपा का कहना है कि एक तरह से जेटली को झूठा बताया गया है. भूपेंद्र यादव ने कहा कि राहुल ने अरुण जेटली का मज़ाक उड़ाया है.
भूपेंद्र यादव ने कहा कि अरुण जेटली ने बयान सदन के नेता के तौर पर दिया था. उन्होंने कहा कि किसी भी सांसद के नाम को जानबूझकर बिगाड़ना उसकी मर्यादा के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि ये मामला विशेषाधिकार हनन समिति को सौंपा जा सकता है, जिस पर राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू फैसला करेंगे.