नई दिल्ली। सरकार की तरफ से लोगों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है. अब हर महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमत नहीं बढ़ेगी. सरकार ने हर महीने एलपीजी सिलेंडर के दाम 4 रुपए बढ़ाने के फैसले को वापस ले लिया है. दरअसल हर महीने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘उज्ज्वला’ के विपरीत बैठता है. ‘उज्ज्वला’ योजना गरीबों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना है. इस योजना ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों और गांवों में महिलाओं की जिंदगी ही बदल दी. इस योजना में सुधार के लिए ही ये आदेश वापस लिया गया है.

गौरतलब है कि एक साल में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर मिलते हैं. पहले सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की सभी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों को जून 2016 से एलपीजी सिलेंडर कीमतों में हर महीने चार रु की बढ़ोतरी का निर्देश दिया था. इसके पीछे का मकसद एलपीजी पर दी जाने वाली सब्सिडी को धीरे-धीरे खत्म करना था. इस आदेश को अक्टूबर में वापस ले लिया गया है.

आदेश वापस होने के बाद से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने अक्टूबर से एलपीजी के दाम नहीं बढ़ाए हैं.

5 साल से छोटे बच्चों का पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान

वहीं अब केंद्र सरकार ने 5 साल से छोटे बच्चों का पासपोर्ट बनवाना आसान कर दिया है. इसे जुड़े नियम में राहत दी गई है. अब 5 साल से छोटे बच्चों का पासपोर्ट बनवाने के लिए बायोमैट्रिक्स देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह ने बताया कि 5 साल तक की एज वाले बच्चों को पासपोर्ट एप्लीकेशन की प्रोसेस करने के लिए ये छूट दी गई है.