समीर शेख,बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में पुलिस ने एक आरोपी को 11 अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल के मुताबिक सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी की मुखबिर से मिली. सूचना के बाद पुलिस टीम शाहपुरा में कंवर सिंह नामक व्यक्ति के घर पहुंची. इस दौरान पुलिस को देखते ही आरोपी कवर सिंह झोला लेकर भाग खड़ा हुआ.

इसे भी पढे़ं : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे गृहमंत्री पानी के बीच फंसे, हेलीकॉप्टर की मदद से करना पड़ा रेस्क्यू

पुलिस ने पीछा कर आरोपी को घेराबंदी करते हुए दबोच लिया. पकड़ाए आरोपी की पुलिस ने जब तालाशी ली तो उसकी बैग में 11 अवैध पिस्टल बरामद हुई. एसपी ने बताया कि सभी पिस्टलों में मैगजीन लगी हुई थी. आरोपी के पास से पुलिस ने एक सैमसंग मोबाइल भी जब्त किया है.

इसे भी पढे़ं : फर्जी नोटशीट मामले में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, विधायक के यहां काम करने वाले 2 नौकर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार पिस्टल की कीमत 1 लाख 65 हजार रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस, आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसके तार कहां-कहां जुड़े हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढे़ं : MP में आफत की बारिश: चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, भिंड-मुरैना में खाली कराए जा रहे गांव, CM ने दिए ये निर्देश