कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बुधवार की आधी रात बीच सड़कों पर जन्मदिन मनाना महंगा पड़ गया. कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के सचिव सक्षम गुलाटी का जन्मदिन मना रहे थे. इस दौरान सड़क पर पटाखे फोड़कर युवा शोर मचा रहे थे. साथ समारोह के दौरान ड्रोन कैमरे से फूलों की वर्षा की जा रही थी. स्थानीय निवासियों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढे़ं : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद गृहमंत्री ने साझा किया अनुभव, कहा- आंखों में पानी लाने वाली स्थिति है

दरअसल मामला ओमती नगर थाना क्षेत्र के तैय्यब अली चौक की है. जहां देर रात युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सक्षम गुलाटी का जन्मदिन कार्यकर्ता बीच सड़क पर ही मनाने लगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जमकर पटाखे फोड़े. जिससे आस पास के लोगों को परेशानी हो रही थी. इस दौरान भीड़ न तो कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रही थी न ही किसी के मुंह पर मास्क लगा हुआ था.

इसे भी पढे़ं : कलेक्टर ने 7 शराब दुकानों के लाइसेंस 5 दिनों के लिए किए निरस्त, 35 करोड़ रुपए का होगा नुकसान

मौके जब पुलिस कार्रवाई करने पहुंची तो जन्मदिन समारोह की हुड़दंग में काफी विरोध किया गया. पुलिस टीम ने ड्रोन कैमरा, पटाखे आदि जब्त कर लिए. सक्षम गुलाटी, जतिन राज, अमन अरवी, दानिश, सोहेल, दानिश अफरीदी, दाता, बिल्लू अली, राहुल रजक समेत 300 अन्य युवकों के खिलाफ कोरोना प्रोटोकाल के उल्लंघन की एफआइआर दर्ज कर ली गई.

इसे भी पढे़ं : MP में आफत की बारिश: चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, भिंड-मुरैना में खाली कराए जा रहे गांव, CM ने दिए ये निर्देश