सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक का एसपी को खुले मंच से चुनैती देने का मामला सामने आया है. जिसमें कांग्रेस विधायक यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि कमलनाथ सरकार आने पर एक-एक का बदला लिया जाएगा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

दरअसल, आज यानी गुरुवार को कांग्रेस विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. ये धरना प्रदर्शन बिलजी के बड़े हुए बिल एवं स्मार्ट मीटर के विरोध में था. जहां भारी संख्या में कांग्रेसी महिला पुरुषों का जमावड़ा देखने को मिला.

इसे भी पढे़ं : आपदा में सियासत: कांग्रेस ने शिवराज पर कसा तंज, कहा- बाढ़ के हालात बनने के समय CM जंगल सफारी कर रहे थे

कांग्रेस के इस धरना प्रदर्शन में आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने मंच से 2023 में कांग्रेस की सरकार बनने पर अधिकारियों से बदला लेने की घोषणा कर दी. कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने कहा कि सभी अधिकारियों से चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों की लिस्ट भी बनाई जा रही है.

इसे भी पढे़ं : हवाला कारोबार: STF ने दूसरी कार्रवाई करते हुए 4 एजेंट को किया गिरफ्तार, कार की सीट के नीचे से मिले 5 लाख रुपए

बता दें कि पावर हाउस के सामने कांग्रेस ने बिजली के बड़ी कीमत के बिलों को लेकर एमपीईबी जिला कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन के दौरान पावर हॉउस सिटी फोरलेन पूरी तरह जाम कर दिया. पुलिस को भी इस दौरान ट्रैफिक डाइवर्ट कर व्यवस्था संभलना पड़ी. कांग्रेसियो ने सिटी फोरलेन पावर हाउस रोड पर ही धरना प्रदर्शन किया.

इसे भी पढे़ं : MP में आफत की बारिश: चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, भिंड-मुरैना में खाली कराए जा रहे गांव, CM ने दिए ये निर्देश