कपिल/सुनील, शिवपुरी/भिंड। मध्यप्रदेश में लगातार बारिश होने से कई जिलों में बाढ़ आ चुकी है। नदी-नाले उफान पर हैं। सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी है। बाढ़ के कारण अब तक चार पुल टूट चुके हैं, जिसके कारण आवागमन भी ठप हो गया है। फसल बर्बाद हो जाने के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
इसे भी पढ़ें : भिंड में भारी बारिश से मची तबाही, सेना ने 500 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला बाहर
भिंड जिले में अमायन से रोन को जोड़ने वाला इंदुरखी पुल बाढ़ के कारण ताश के पत्तों की तरह बह गया, वहीं करीब पांच किलोमीटर की अडोखर से कछार रोड इंदुरखी पुल तक की सड़क पानी में पूरी तरीके से डूब गई है. सिंध नदी ने भिंड में बड़े स्तर पर तबाही मचाई है, खेतों की फसलें तो पूर्ण रूप से बर्बाद हो ही गई है। घरों में रखे अनाज सहित पशुधन का कितना नुकसान हुआ है, इसकी वास्तविक जानकारी प्रशासन के सर्वे में सामने आ पाएगी।
इसे भी पढ़ें : जल्दबाजी में युवक ने जोखिम में डाली खुद की जान, उफनती नदी का पुल पार करते समय बहा, देखें VIDEO
अब तक बहे चार पुल
अनुमान है कि भिंड जिले की सिंध नदी द्वारा मचाई गई तबाही में हजारों करोड़ का लोगों का नुकसान सामने आ सकता है। सिंधु नदी की बाढ़ में बहने बाला चौथा पुल है।दतिया जिले में लांच पुल, रतनगढ़ पुल ओर सेंबड़ा पुल बाढ़ की बलि तीन दिन पहले ही चढ़ चुके थे। आज पुल से पानी उतरने के बाद भिंड का इंदुरखी पुल के बह जाने की पुष्टि हो गई है। बाढ़ में बहने वाला यह चौथा सिंधु नदी पर बना पुल है।
इसे भी पढ़ें : MP Weather Update: मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी, इन 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी
शिवपुरी तहसील के कोटा-भगोरा क्षेत्र में भारी बारिश के बाद नदी-नाले भर चुके हैं, और उनका पानी बाहर आ चुका है। क्षेत्र में बर्बादी का मंजर देखने को मिल रहा है. सड़कें उखड़ गईं, घर तबाह हो चुके हैं. यहां तक खाने के लिए किसानों के घर में रखा अनाज भी बारिश में बह चुका है। अधिक बारिश के चलते मझेरा तालाब और चांदपाठा झील के ओवरफ्लो होने से नाले उफान पर है.
इसे भी पढ़ें : दिग्विजय सिंह ने MP में बाढ़ से मची तबाही का सदन में उठाया मुद्दा, बाढ़ को की राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक