नीलम राज शर्मा, पन्ना। पन्ना के पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकुरी गांव में बीती रात मछली पकड़ने गए युवकों ने तालाब में डायनामइट विस्फोट किया। जिसके बाद 2 युवकों के हाथ कट गए और 1 गंभीर रूप से घायल हो गया है.
इसे भी पढ़ें : सिंध नदी ने मचाई तबाही, पुल टूटने से आवाजाही ठप, किसानों की फसल हुई खराब
बता दें कि गांव के तीन युवक बीती रात तालाब में मछली पकड़ने गए थे। मछली पकड़ने के लिए तीनों युवक डायनामाइट का प्रयोग कर रहे थे। जिसके डायनामाइट विस्फोट होते ही दो युवकों के हाथ कट गए और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों को प्राथमिक उपचार के लिए पहले पवई स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हे जिला अस्पताल पन्ना के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें : भिंड में भारी बारिश से मची तबाही, सेना ने 500 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला बाहर
प्रशासन ने मछली पकड़ने के लिए डायनामाइट विस्फोटक पर रोक लगाकर रखी है। बावजूद इसके लोग इतने खतरनाक विस्फोटक का प्रयोग करते हैं और खुद के साथ-साथ दूसरों की भी जान जोखिम में डालते हैं। विस्फोट इतना भयानक होता है कि लोगों के घरों दरारें पड़ जाती हैं और इस विस्फोटक से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें : जल्दबाजी में युवक ने जोखिम में डाली खुद की जान, उफनती नदी का पुल पार करते समय बहा, देखें VIDEO
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक