शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खाली खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव के टिकट के लिए नेताओं का दौरा शुरु हो गया है. इसी बीच दिल्ली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात के बाद निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक से भी मिलने पहुंचे.
दरअसल, खंडवा लोकसभा सीट के टिकट के लिए कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. इधर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री अरुण यादव प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं, तो उधर विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भी टिकट के लिए कमलनाथ से कई बार मुलाकात कर रहे हैं. वहीं शेरा शुक्रवार को दिल्ली में कमलनाथ से मुलाकात प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक से मुलाकात की. जहां उन्होंने अपनी पत्नी जयश्री ठाकुर को खंडवा से टिकट देने की मांग रखी.
इसे भी पढे़ं : खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलने पर शुरु हुई सियासत, कांग्रेस ने कहा- BJP का बस चले तो देश का नाम दीनदयाल रख दे!
बता दें कि शुक्रवार को खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव के दावेदार पूर्व मंत्री अरुण यादव ने पूर्व सीएम कमलनाथ से दिल्ली में मुलाकात की. इस बैठक में दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा और पूर्व प्रभारी महासचिव मोहन प्रकाश भी शामिल हुए. जहां खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर नेताओं के बीच चर्चा हुई.
इसे भी पढे़ं : नौकरी के नाम पर झांसा देने वाला CBI का फर्जी डिप्टी कमिश्नर रायपुर से गिरफ्तार, युवती से ठगे थे 2.35 लाख रुपए
बता दें कि प्रदेश के खंडवा लोकसभा सीट, पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. खंडवा से भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं. पृथ्वीपुर सीट पर कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर के कोरोना के कारण निधन से सीट खाली हुई हैं. जोबट सीट पर कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के निधन के बाद से सीट खाली हुई है. रैगांव सीट भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन से खाली हुई है.
इसे भी पढे़ं : उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठक, अरुण यादव के बाद निर्दलीय विधायक शेरा ने भी की कमलनाथ से मुलाकात
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक