अमित शर्मा, श्योपुर। मध्य प्रदेश में मची बाढ़ से तबाही के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर-चंबल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई दौरे पर हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री रोड मार्ग से बाढ़ प्रभावित जिला श्योपुर पहुंचे तो उन्हें ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. ग्रामीणों ने जमकर विरोध करते हुए केंद्रीय मंत्री के गाड़ी पर कीचड़ फेंका.
इसे भी पढ़ें : यहां ‘अन्न उत्सव’ हुई भारी लापरवाही: कई जगह फेल हुआ सर्वर तो कहीं उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, ग्रामीणों ने लगाए ‘दाल दो’ के नारे
दरअसल, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर रवाना हुए. जहां वे श्योपुर पहुंचने पर वे सड़क मार्ग से लोगों से मिलने पहुंचे. इस दौरान शहर के खरादी बाजार में स्थानीय लोगों ने उनका विरोध करने लगे. गुस्साए लोगों ने केंद्रीय मंत्री के मुर्दाबाद के नारे लगाए. वहीं महिलाओं ने नरेंद्र सिंह तोमर के गाड़ियों पर कीचड़ भी फेंका.
इसे भी पढ़ें : ‘अन्न उत्सव’ कार्यक्रम में बत्ती गुल, PM मोदी के भाषण का नहीं हो सका लाइव प्रसारण, मची भगदड़
बता दें कि श्योपुर बाढ़ की चपेट में आने से बुरी तरह प्रभावित है. जिसके बाद निर्मित हुए हालातों से लोग परेशान हैं. मदद न मिलने से लोगों में काफी गुस्सा है. जिसका असर केंद्रीय मंत्री के सामने आया.
देखिए वीडियो:
इसे भी पढ़ें : अशोकनगर में बाढ़ में फंसे लोगों का नहीं हो पा रहा रेस्क्यू, CM ने गृहमंत्री अमित शाह से बात कर मांगी मदद
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक