कुमार इंदर, जबलपुर। आज पूरे मध्य प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर सरकार अन्न उत्सव कार्यक्रम मना रही है. पीएम मोदी कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़कर प्रदेश की जनता को संबोधित किया. वहीं प्रदेश के जबलपुर में अन्न उत्सव के आयोजन में कांग्रेस विधायक ने हंगामा कर दिया.

दरअसल, बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव अन्न उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. जहां मंच से ही उन्होंने कार्यक्र का विरोध जताना शुरु कर दिया. कांग्रेस विधायक ने अन्न उत्सव को सरकार से ज्यादा पार्टी का कार्यक्रम करार दिया. उन्होंने कहा कि फोटो वाले थैले छपवाने में करोड़ों रुपए खर्च किए गए. इतने में तो गरीबों को दाल बंट जाती. वहीं मौके अन्न उत्सव में शामिल होने पहुंचे ग्रामीणों ने विधायक के बोलने पर दाल दो के नारे लगाना शुरु कर दिया.

वहीं दूसरी तरफ अन्न उत्सव  के दौरान भारी लापरवाहियां भी सामने आईं हैं. जहां कार्यक्रम के दौरान खुलेआम कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई. लोग बिना मास्क के पहुंचे. सुबह 9 बजे से ही लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए हुए सड़कों पर बैठे रहे. इस दौरान हितग्राहियों ने मास्क भी नहीं लगाए थे.

इसे भी पढ़ें : ‘अन्न उत्सव’ में राशन के लिए लाइन में लगा बुजुर्ग गश खाकर गिरा, नहीं आई एंबुलेंस, निगम की लोडिंग गाड़ी से भेजा घर

इसके अलावा जबलपुर में ही अन्न उत्सव कार्यक्रम के दौरान कई जगह सर्वर फेल हो गए. जिसके चलते काफी देर तक राशन वितरण रुका रहा. जिससे लोगों की भीड़ बढ़ती गई. वहीं बिना पर्ची के हितग्राहियों को नहीं राशन नहीं मिला.

बता दें कि मध्य प्रदेश में अन्न उत्सव शुरू हो गया है. राजधानी के मिंटो हॉल में सुबह 10.30 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई. जिसमें सुबह 11 बजे PM नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े. इस योजना के तहत हितग्राहियों को समारोह में 10 किलोग्राम राशन थैले में रखकर दिया जाएगा. 4 करोड़ 90 लाख लोगों को निशुल्क राशन मिलेगा. कुल 1 करोड़ 15 लाख परिवार लाभांवित होंगे. प्रदेश की 25 हजार 435 दुकानों पर लाभार्थियों को राशन मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : अशोकनगर में बाढ़ में फंसे लोगों का नहीं हो पा रहा रेस्क्यू, CM ने गृहमंत्री अमित शाह से बात कर मांगी मदद