कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में आज सरकार बड़े धूमधाम से अन्न उत्सव कार्यक्रम मना रही है. इस उत्सव में वर्चुअल प्रोग्राम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सीएम शिवराज सिंह समेत कई मंत्री शामिल हुए. इसी बीच जबलपुर में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां अन्न उत्सव में शामिल हुआ बुजुर्ग गश खाकर गिर गया. जिसे प्रशासन ने एंबुलेंस से नहीं बल्कि नगर निगम की लोडिंग गाड़ी में लादकर घर भेजवाया.

इसे भी पढ़ें : गृहमंत्री को काले झंडे दिखाने पहुंचे 10 कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार, पुलिस ने फिर की ये कार्रवाई

दरअसल, बुर्जुग राशन के लिए सुबह 9 बजे से लाइन में लगा था. जहां राशन का इंतजार करते हुए बुजुर्ग को चक्कर आ गया और गश खाकर गिर गया. जिसके बाद आस पास के लोगों ने बुजुर्ग को उठाकर ले जाकर बैठाया. जिसके बाद मौके पर बुजुर्ग के लिए कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची. वहीं नगर निगम के कर्मचारियों ने उसे लोडिंग गाड़ी में लादकर घर पहुंचा दिया.

इसे भी पढ़ें : MP में आपदा पर गरमाई सियासत: कांग्रेस के आरोप पर CM शिवराज ने किया पलटवार, कहा- बाढ़ पर हो रही घटिया राजनीति

बता दें कि मध्य प्रदेश में अन्न उत्सव शुरू हो गया है. राजधानी के मिंटो हॉल में सुबह 10.30 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई. जिसमें सुबह 11 बजे PM नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े. इस योजना के तहत हितग्राहियों को समारोह में 10 किलोग्राम राशन थैले में रखकर दिया जाएगा. 4 करोड़ 90 लाख लोगों को निशुल्क राशन मिलेगा. कुल 1 करोड़ 15 लाख परिवार लाभांवित होंगे. प्रदेश की 25 हजार 435 दुकानों पर लाभार्थियों को राशन मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : अशोकनगर में बाढ़ में फंसे लोगों का नहीं हो पा रहा रेस्क्यू, CM ने गृहमंत्री अमित शाह से बात कर मांगी मदद