सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। राजधानी में 13 साल की बच्ची की डेंगू से मौत होने के बाद प्रशासन की नींद अब खुली है. मृत बच्ची भावना पनिका के घर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बच्ची की मौत सिकलिंग बीमारी से हुई है जबकि परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने जांच के दौरान अपनी रिपोर्ट में बच्ची को डेंगू पॉजिटिव बताया था. इस दौरान भावना के प्लेटलेट्स काफी कम थे. बच्ची आईसीयू में भर्ती थी और उसके बाद उसकी मौत हुई है. अचानक से प्रशासनिक अमले के सक्रिय होने के बाद से मोहल्ले वासियों में नाराजगी दिख रही है.
मोहल्ले वासियों का कहना है कि काफी दिनों से मोहल्ले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन सफाई व्यवस्था ठप है. 15 दिन में एक बार सफाई कर्मी आते हैं. बच्ची की मौत के बाद प्रशासनिक टीम जागरूक हुई है, और मोहल्ले के कोने कोने में कल से सफाई की जा रही है, हालांकि डेंगू का प्रकोप इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अब राजधानी के इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम को कैंप लगाने की जरूरत है.
बच्ची की मां दीपेश्वरी पनिका ने बताया कि डॉक्टर ने बच्ची को डेंगू पॉजिटिव बताया गया था. डेंगू के कारण उसका प्लेटलेट काफी कम हो गया था. वो आईसीयू में भर्ती थी. भावना को तेज 104 डिग्री फीवर लगातार 3 दिन से था. उसके बाद बच्ची की स्थिति बिगड़ी और मौत हो गई. हां उसको सिकलिंग की बीमारी तो थी ही लेकिन डेंगू के कारण ही बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया था.
इसे भी पढ़े- BIG BREAKING: राजधानी में डेंगू से पहली मौत! 13 साल की बच्ची ने तोड़ा दम, रायपुर में अब तक 113 मरीजों की पुष्टि
मोहल्लेवासी रसिका ने बताया कि मोहल्ले में आज से सफाई की शुरुआत की गई है. पहले सफाईकर्मी 15 दिन में एक बार आते थे और यहां नाले की सफाई की जाती थी पर बच्ची की मौत होने के बाद कल से ही टीम द्वारा मोहल्ले का कोना कोना साफ किया जा रहा है.
सुनीता तांडी ने कहा कि एंटी लार्वा का छिड़काव इस मोहल्ले में तो नहीं हुआ बाकी जगह पर हुआ होगा तो पता नहीं. बच्चे की मौत के बाद प्रशासनिक टीम मोहल्ले के चक्कर काट रही है.
जनप्रतिनिधि बजरंग यादव ने कहा कि लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. छोटे बच्चे से लेकर 16, 17 साल के बच्चे डेंगू की चपेट में आ रहे हैं, पर अब तक किसी ने सुध लेना जरूरी नहीं समझा.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक