प्रतीक चौहान. रायपुर. डीआरएम श्याम सुंदर गुप्ता के कार्यकाल में पिछले दिनों उरकुरा रेलवे स्टेशन में पटरी से उतरी ट्रेन की वजह से सैकड़ों स्लीपर टूट गई है. जिससे रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है.
वहीं रेलवे के विभिन्न एसोसिएशन डीआरएम को लिखित में ये कह चुके है ट्रैक मेनटेनेंस न होने की वजह से ऐसे हादसे हो रहे है और रेलवे के अधिकारी मेनटेनेंस में लगे कर्मचारियों को अपने बंगले में ड्यूटी करा रहे है.
ऐसे कर्मचारियों की लिखित शिकायत भी रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों से की गई है, लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं रायपुर रेल मंडल के वर्तमान डीआरएम श्याम सुंदर गुप्ता के कार्यकाल में कितने रेल हादसे हुए इसकी अधिकृत जानकारी रेल अधिकारियों से मांगी गई है.
टूटी स्लीपर को रेलवे अपने क्षेत्र में क्यों नहीं तोड़वा रहा ?
इस हादसे में सैकड़ों स्लीपर टूट गई है, जिससे रेलवे को लाखों रुपए का नुकसान भी हुआ. अब इस टुटी हुई स्लीपर को रेल अधिकारी ठेकेदार के माध्यम से पूरा तोड़वाकर उसमें लगे लोहे को स्क्रैप में बेचने के लिए निकलवा रहे है. लेकिन इसके लिए रेलवे की जगह नहीं चुनी गई है. इसके लिए ठेकेदार ने खमतराई श्मसान घाट के पास बन रहे ब्रिज के पास मौजूद खाली जगह का चुनाव किया है जहां इसे तोड़ने का काम जारी है. जहां करीब दो दर्जन मजदूर इस काम में लगे हुए है.
इस खबर से जुड़ी आप के पास कोई और जानकारी है तो आप हमसे 9329111133 पर संपर्क कर सकते है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक