यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। शहर में त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है। त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता तैयारियां कर ली है। शहर में पुलिस बल को तैनात किया गया है और ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है।

इसे भी पढे़ं : स्टेयरिंग फेल होने से पलटी बस, 20 से ज्यादा यात्री हुए घायल

मोहर्रम और रक्षा बंधन के त्यौहार को लेकर एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान की अगुवाई में पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ़्लैग मार्च किया। इस दौरान प्रशासन की कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील भी की। अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी, एएसपी डॉ. नीरज चौरसिया सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थी। शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहा से मोहन टॉकीज तालाब चौक होते हुए फ्लैग मार्च पुलिस थाने वापस पहुंचा। फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने लोगों को त्यौहारों पर सुरक्षा का एहसास कराया। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि यदि कोई भी असामाजिक तत्व शरारत करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

इसे भी पढे़ं : इंडिगो के कर्मचारियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, कार्यक्रम में CM और केन्द्रीय मंत्री को भी जुड़ना था वर्चुअली