शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. नाले में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. आस-पास के लोग शव देखकर हत्या की आशंका जता रहे हैं. घटना डीडी नगर थाना इलाके का है. मृतक युवक के एक हाथ में जोहन और दूसरे हाथ में पटेल लिखा हुआ है. जिससे पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक युवक का शव मिला है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. आस-पास के थाना प्रभारियों को गुम इंसान रिकॉर्ड खंगालने के लिए भी कहा गया है. मौत का कारण अब तक सामने नहीं आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट का आरोपी गिरफ्तार

वहीं रायपुर मोवा थाना क्षेत्र में स्थित साईं बाबा पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट मामले में 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक आपचारी बालक भी शामिल है. दोनों आरोपी राजातालाब इलाके के रहने वाले हैं. बीते 2 अगस्त को साईं बाबा पेट्रोल पंप के कर्मचारी से पेट्रोल डलाने के बहाने 39 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus