दिल्ली. सितंबर महीने में अगर आपको बैंक सेक्टर से जुड़ा कोई काम है, तो जल्द से जल्द निपटा लें नहीं तो आपके जरूरी काम रुक जाएंगे. दरअसल, सितंबर महीने में पूरे 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. एक तरफ जहां बैंक कर्मचारी इस महीने में 12 छुट्टियों का आनंद ले सकेंगे, वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग जिन्हें बैंक से जुड़ा काम है, उन्हें दिक्कत हो सकती है. ऐसे में अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम पेंडिंग है और उसे जल्दी से निपटा लें.

12 दिन रहेगी बैंक हॉलीडे

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी की गई लिस्ट के अनुसार, ‘सितंबर में कुल 7 बैंक हॉलीडे पड़ रहे हैं. लेकिन देश में अलग-अलग जगहों पर एक समान छुट्टियां नहीं मिलती हैं. इनमें से कुछ राज्य में विशेष छुट्टियां भी होती हैं. इसके अलावा बैंकों को कुल 6 साप्ताहिक ऑफ भी मिलेगा. लेकिन इसके बाद भी कुल छुट्टियों की संख्या 12 इसलिए है, क्योंकि एक साप्ताहिक अवकाश बैंक हॉलीडे के दिन पड़ रहा है. तो बैंक से जुड़े काम करने से पहले ये लिस्ट जरूर देख लें.

इसे भी पढ़ें – Bigg Boss OTT : Sunny Leone ने कंटेस्टेंट को दिया ऐसा टास्क, Shamita और Raqesh को देखकर रह जाएंगे हक्के-बक्के …

यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

5 सितंबर – रविवार
8 सितंबर – श्रीमंत शंकरदेवा तिथि (गुवाहाटी)
9 सितंबर – तीज हरितालिका (गंगटोक)
10 सितंबर – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी)
11 सितंबर – महीने का दूसरा शनिवार/गणेश चतुर्थी दूसरा दिन (पणजी)
12 सितंबर – रविवार
17 सितंबर – कर्मा पूजा (रांची)
19 सितंबर – रविवार
20 सितंबर – इंद्रजात्रा (गंगटोक)
21 सितंबर – श्री नारायण गुरू समाधी दिवस (कोची, तिरुवंतपुरम)
25 सितंबर – महीने का चौथा शनिवार
26 सितंबर-  रविवार

इसे भी पढ़ें – कैमरा से बचकर भाग रही थी एक्ट्रेस Mouni Roy, हुई Oops मोमेंट का शिकार … 

ऑनलाइन बैंकिंग नहीं होगी बाधित

हालांकि, इस दौरान Online Banking के कामकाज प्रभावित नहीं होंगे. मतलब ये कि ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग में कोई दिक्कत नहीं आएगी. वे रोजाना की तरह ही फंड ट्रांसफर आदि कर सकेंगे.