हेमंत शर्मा, इंदौर। देश के कुछ क्षेत्रों में देश विरोधी ताकतें सिर उठा रही हैं, लेकिन ऐसे तत्वों को कुचल दिया जाएगा. मध्यप्रदेश में भी कुछ असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी हुई और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. यह कहना है भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का. इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में एक सवाल के जवाब में विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी कटाक्ष किया.
इसे भी पढ़ें : रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी होने पर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- ये विकास पागल हो गया है!
दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर दुबई फ्लाइट के पुनर्प्रारम्भ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से कई मुद्दों पर बात की. विजयवर्गीय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश में कुछ देश विरोधी काम करने वाली गैंग काम कर रही हैं. इनमें कुछ जेएनयू, कोलकाता यूनिवर्सिटी, हैदराबाद सहित अन्य जगह सक्रिय हैं, लेकिन इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मोदी जी के नेतृत्व में ऐसे तत्वों को कुचला जाएगा. विजयवर्गीय ने राज्य सरकारों को भी ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी लेने को कहा.
इसे भी पढ़ें : ओबीसी आरक्षण पर सीएम शिवराज का बड़ा सियासी ऐलान, बोले- नई भर्तियां होगी 27 फीसदी आरक्षण के साथ
प्रदेश में इंदौर सहित अन्य स्थानों पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा रखने वाले के बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. प्रदेश में अगले चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सरकार बनाने के दावे पर विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ जी के पास अभी कुछ काम नहीं है और वे अपने जीवन की अंतिम पारी खेल रहे हैं, और इसलिए पूरा जोर लगाएंगे ही.
तालिबान के साथ भारत की मीटिंग की आलोचना को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस विषय में जानकारी नहीं हो उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति काफी मजबूत है और अभी तक जिस तरह से उन्होंने विदेश नीति को लेकर काम किया है, उससे पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बहुत बड़ा है. ऐसे में देश के नेतृत्व पर कोई शंका नहीं करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : बिजली संकट को लेकर मंत्रियों के अलग-अलग बयान पर बोले नरोत्तम, कहा- मेरा और ऊर्जा मंत्री का बयान बिलकुल अलग नहीं है
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक