कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से सिहोरा रेलवे स्टेशन के बीच आज गोंडवाना एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बच गई। दरअसल यहां जैसे ही टूटी हुई पटरी पर एक युवक की नजर पड़ी। उस समय गोंडवाना एक्सप्रेस तेज रफ्तार से आ रही थी। तभी युवक ने अपनी गुलाबी टी शर्ट उतारी और ट्रेन रोकने का इशारा कर पटरी की तरफ उंगली दिखाने लगा। लोको पायलट को तुरंत खतरे का आभास हुआ और उसने ट्रेन धीमी कर दी। तब तक ट्रेन पटरी से निकल चुकी थी, लेकिन बड़ा हादसा होने से बच गया।
इसे भी पढ़ें ः 6 सितंबर को भोपाल में नहीं उठेगा कचरा, 3 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
संकट मोचक बने वासुदेव
ट्रेन नंबर 02181 जबलपुर हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर चल रही थी। तभी उरई स्टेशन के आगे अचानक ट्रेन की पटरी टूट गई। बताया जाता है कि रेलवे ट्रैक के किनारे से गुजर रहे एक राहगीर वासुदेव की नजर अचानक टूटी पटरी पर पड़ी। उसने आनन-फानन अपनी गुलाबी टी-शर्ट से ट्रेन को रोकने की कोशिश की। युवक का इशारा देख गोंडवाना एक्सप्रेस लोको पायलट को स्थिति समझ में आ गई और उसने बड़े ही समझदारी से ट्रेन की गति को धीमा करते हुए ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन जब तक ट्रेन रुकती तब तक उस ट्रेक से 10 बोगियां निकल चुकी थीं। यह तो गनीमत रही कि ट्रेन की रफ्तार में कुछ दूर पहले से ही कम हो गई थी जिसके कारण सही सलामत बोगियां पटरी से निकल गईं।
इसे भी पढ़ें ः MP News: संजय गांधी अस्पताल की बंद लिफ्ट में मिला नर कंकाल, मचा हड़कंप
सिहोरा स्टेशन पर ट्रेनों को रोका
इस हादसे की जानकारी जैसे ही कंट्रोल द्वारा सिहोरा, कटनी, मैहर और सतना स्टेशन को दी गई सभी अलर्ट हो गए और इन स्टेशनों से जबलपुर पहुंचने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया। जिसके चलते ट्रैक पर जहां-तहां ट्रेनें खड़ी हो गईं। बताया जा रहा है कि इस घटना के कारण सुबह 7:30 पर जबलपुर पहुंचने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस एक घंटे देरी से चलकर जबलपुर पहुंची तो, वहीं सुबह 7:25 पर जबलपुर पहुंचने वाली संघमित्रा व 7:55 बजे जबलपुर आने वाली महाकौशल एक्सप्रेस देर से 2 घंटे देरी से चलकर मुख्य स्टेशन पर पहुंच पहुंच पाई।
इसे भी पढ़ें ः राजधानी में बदहाल सड़कों को लेकर अनोखा प्रदर्शन, पानी से भरे गड्ढों में महिलाओं ने बच्चों के साथ किया ‘रैंप वॉक’
एक घंटे में कर दिया गया सुधार कार्य
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरीयार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सिहोरा रेलवे के कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और पटरियों की मरम्मत कार्य शुरू किया। जो एक घंटे में पूरा हो गया। इसके बाद अच्छे तरीके से जांच की गई और फिर अधिकारियों के संतुष्ट होने पर इस ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू की गई।
इसे भी पढ़ें ः MP में नहीं थम रही दबंगों की गुंडागर्दी, यहां आरोपियों ने CMO ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों के साथ की मारपीट
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक