आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में संजय गांधी अस्पताल की बंद लिफ्ट में आज एक नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. कंकाल महीनों पुराना बताया जा रहा है. हालांकि यह कंकाल किसका है, कब का है, और कैसे वह लिफ्ट के अंदर पहुंचा, इसकी जांच पुलिस कर रही है. फिलहाल कंकाल को लिफ्ट से बाहर निकाल कर मर्चुरी में रखवा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें ः राजधानी में बदहाल सड़कों को लेकर अनोखा प्रदर्शन, पानी से भरे गड्ढों में महिलाओं ने बच्चों के साथ किया ‘रैंप वॉक’

मामला जिले के अमहिया थाना क्षेत्र स्थित विंध्य के सबसे बड़े अस्पताल संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय का है. जहां कई दिनों से बंद लिफ्ट में आज सफाई के दौरान एक नर कंकाल मिला है. जिसके बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कंकाल को बाहर निकलावकर मर्चुरी में रखवा दिया.

इसे भी पढ़ें ः MP में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी, मिले 22 संक्रमित मरीज तो CM ने सतर्क रहने की दी सलाह

आपको बता दें कि संजय गांधी अस्पताल में 14 लिफ्ट है. जिनमें से 2 लिफ्टे बंद हैं और कुछ लिफ्ट तो आज तक शुरू ही नहीं हुईं. आशंका है कि लिफ्ट के नीचे बेसमेंट पर 8 फीट नीचे भरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी, लेकिन महीनों तक शव न दिखने के कारण कंकाल बन गया है.

इसे भी पढ़ें ः MP में नहीं थम रही दबंगों की गुंडागर्दी, यहां आरोपियों ने CMO ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों के साथ की मारपीट