रायपुर. रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.डी.कावरे ने आज एक बैठक बुलाई. जिसमें आरडीए के अलावा बीएचसीएल और पीएमसी सी टेक के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान कमल विहार योजना/ इंद्रप्रस्थ में एसटीपी ( severage treatment plant) के लिए बीएससीएल के साथ अनुबंध किया गया.
इस दौरान विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.डी.कावरे ने बीएचसीएल और पीएमसी सी टेक के अधिकारियों को जल्द एसटीपी का काम शुरू करने के निर्देश दिये है. इसके अंतर्गत कुल 26 एलएलबी और 6 प्लांट, 84 करोड़ रूपये की लागत से बनाये जायेंगे. जिसका कंपनी 10 वर्षों तक संधारण भी करेगी.
इस अवसर पर सीनियर डीजीएम—जितेन्द्र कुमार पटनायक, डीजीएम—प्रदीप मिश्रा और चीफ इंजीनियर— जे एस भाटिया भी उपस्थित रहे.