अमरावती। महाराष्ट्र के अमरावती में बड़ा नाव हादसा हुआ है. वर्धा नदी में नाव पलटने से एक ही परिवार के 11 लोग डूब गए. जिसमें से 3 लोगों का शव बरामद हो गया है, जबकि 8 लोग अभी लापता है. आशंका जताई जा रही है सभी 11 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस प्रशासन गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह करीब 10 बजे के आस-पास हुई थी. एक ही परिवार के लोग दशक्रिया अनुष्ठान के लिए गाडेगांव में आए थे. बताया जा रहा है कि नाव में संतुलन बिगड़ने के बाद नाव पलट गई. हालांकि अभी तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक देवेंद्र वहां पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया.

बता दें कि पिछले हफ्ते असम में नाव हादसा हुआ था. वहां जोरहाट में दो नाव आपस में टकरा गई थीं, इससे एक नाव पलट गई और उसपर मौजूद 80 से ज्यादा लोग डूब गए थे. ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया था, या फिर वे खुद किसी तरह तैरकर किनारे तक आ गए थे. हादसे में एक महिला की मौत हुई थी. वहीं कुछ लापता हो गए थे. हादसे का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें लोग चीखते-चिल्लाते और खुद को बचाने की कोशिश करते दिख रहे थे.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus