बैतूल। चोरी के 10 मामलों का बैतूल पुलिस ने खुलासा किया है। होशंगाबाद आईजी दीपिका सूरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक कार समेत 42 लाख रुपए के जेवरात बरामद किया है।

ये भी पढ़ेः BREAKING: प्रसव के दौरान हुई गर्भवती की मौत, पारिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

आईजी दीपिका सूरी ने कहा कि जिले में चोरी की घटनाएं इन दिनों बढ़ गई है। इसे देखते हुए पुलिस लगातार चोरी की वारदातों पर नजर रख रही थी। पुलिस इसके लिए मुखबिर को विशेष रूप से एक्टिव किए हुए है।

इसे भी पढ़ेः खंडवा में डेंगू के 7 नए मरीज मिले, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 46 पहुंची

जांच के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने विभिन्न जगहों पर 10 चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों के पास से एक कार और 4 बाइक जब्त किया गया है। वहीं इनकी निशानदेही पर नकद समेत 42 लाख रुपए के जेवरात (सोने चांदी) बरामद कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ेः अनूपपुर एसपी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से सीएम खुश, जानिए तारीफ में क्या कहा