मनोज उपाध्याय, मुरैना। मुरैना जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान गर्भवती की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद परिजन कलेक्टर के बंग्ले के बाहर पहुंचे। वहां भी कलेक्टर से मिलने की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा।

इसे भी पढ़ेः खंडवा में डेंगू के 7 नए मरीज मिले, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 46 पहुंची

नैनागढ़ रोड निवासी सन्तोष जैन की पत्नी सोनम गर्भवती थी। महिला जिला अस्पताल में भर्ती थी। प्रसव के दौरान गर्भवती की मौत हो गई। महिला की मौत की खबर सुनकर परिजनों ने शव अस्पताल में रखकर हंगामा करने लगे।

इसे भी पढ़ेः ये क्या…MP में पुलिसकर्मी क्यों करने लगे आंदोलन, अपने ही साथियों से जवानों ने कैसे निपटा, जानिए पूरा मामला

परिजनों का आरोप है कि प्रसव के पहले नर्सों ने पैसे की डिमांड की थी। तबियत जब खराब होने लगी तो बुलाने के बावजूद भी गर्भवती को देखने नहीं पहुंचे। कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने कलेक्टर बंगले के बाहर जाकर नारेबाजी की।

इसे भी पढ़ेः MP में पर्यावरण बचाने शिक्षा विभाग ने कसी कमर, महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को लगाने होंगे एक-एक पेड़