नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने कॉमन एडमिशन टेस्ट यानि CAT-2017 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में बिहार की राजधानी पटना के निवासी सिद्धार्थ कुमार ने 99.75 पर्सेंटाइल हासिल किया है. उन्होंने बताया कि वे पहले भी कैट एग्जाम दे चुके हैं, लेकिन 2016 में आयोजित परीक्षा में उन्हें 94 पर्सेंटाइल मिला था और वे इससे खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने दोबारा कैट एग्जाम में हिस्सा लिया.

सिद्धार्थ कुमार ने एग्जाम में शामिल होने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी. वो पहले ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में काम करते थे. इस परीक्षा में आंध्र प्रदेश के साईं प्रनीत रेड्डी ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं.

नॉन इंजीनियरिंग छात्रों ने किया कमाल

इस बार नॉन इंजीनियरिंग के छात्रों ने बहुत बेहतर किया है. इस साल 20 प्रतिभागियों ने कुल 100 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं. पिछले साल टॉप 20 में 100 परसेंटाइल लाने वाले सभी स्टूडेंट्स इंजीनियर थे. इनमें एक भी छात्रा शामिल नहीं थी. इस साल टॉप 20 में 100 परसेंटाइल लाने वालों में दो छात्राएं और तीन नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के छात्र भी शामिल हैं.